Share this link via
Or copy link
YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में अब रूही की जिद अभीरा के सच्चे प्यार के आगे हारती नजर आ रही है। सीरियल का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा उस सीन से जिसमें सभी बच्चे कृष के प्रति सिम्पैथी दिखाते नजर आएंगे। क्योंकि फूफा सा ने कृष की पॉकेट मनी बंद कर दी है, इसलिए अरमान उसे पैसे ऑफर करेगा लेकिन अभिरा वो करेगी जिससे वो सबका दिल जीत लेगी। वो उसे अपने कुछ क्लाइंट्स का नंबर देगी जिन्हें डांस टीचर की जरूरत है। अभिरा की सूझबूझ फिर एक बार अरमान का दिल जीत लेगी।
विद्या और माधव के बीच फिर आए फासले
विद्या बहुत खुश होगी कि माधव ने उसके लिए व्रत रखा है। दोनों के बीच फासले घटने लगे होंगे और इसी बीच अलमारी से सामान निकालते हुए विद्या को अरमान की मां (माधव की मर चुकी गर्लफ्रेंड) का फोटो मिल जाएगा। माधव समझाने की कोशिश करेगा कि यह तस्वीर उसने सिर्फ इसलिए रखी है कि कल को अगर अरमान अपनी मां को देखना चाहे तो उसे वो दिखा सके। लेकिन विद्या कहेगी कि वो समझ नहीं पा रही है कि उसे क्या करना चाहिए। वो वहां से चली जाएगी।
दादी सा को पता चल जाएगा चारू का सच
कियारा को यह सच पता चल चुका है कि चारू का बॉयफ्रेंड है। दोनों जब इस बारे में बात कर रहे होंगे तभी दादी सा वहां पहुंच जाएंगी। उन्हें यह तो पता चल चुका है कि चारू किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन अब वो उसका नाम पता करना चाहती हैं। अभिरा जब तैयार हो रही होगी तभी उसे याद आएगा कि वो दुपट्टा कहीं नहीं मिल रहा है जिस पर अरमान का नाम लिखा है। दुपट्टा रूही के पास होगा। वो चुपचाप दुपट्टा यह सोचकर चुरा लाई है कि अभिरा को इसकी क्या जरूरत है।
अरमान पौद्दार को अल्टीमेटम देगी सुवर्णा
अभिरा को दुपट्टा तलाशते देख वो चुपचाप जाकर इसे उसके पास रख आएगी। उधर मनीष जी और सुवर्णा फंक्शन में पहुंच चुके हैं। पहले सुवर्णा जाकर रूही को समझाएगी कि उसे अरमान के बारे में मनीष जी को नहीं बताना चाहिए क्योंकि इससे प्रॉब्लम बढ़ जाएगी। रूही सच मनीष को नहीं बताएगी और बात घुमा देगी। लेकिन इसी बीच अरमान वहां पहुंच चुका होगा। मनीष जी के जाने के बाद सुवर्णा अरमान से कहेगी कि अबकी बात उम्मीदें मत तोड़ना और अपना वादा निभाना। वो प्रेशर में आ जाएगा।
फिर रूही के लिए दादी सा से भिड़ेगी अभिरा
पूजा के दौरान कावेरी रूही को उठा देंगी और कहेंगी कि यह पूजा सिर्फ सुहागन और कुंवारी लड़कियां कर सकती हैं। तुम तो विधवा हो। अभिरा फिर एक बार रूही के लिए आवाज उठाने की कोशिश करेगी लेकिन अरमान हमेशा की तरह उसे चुप कराने लगेगा। पूजा के दौरान अरमान अभिरा से कुछ ऐसी बातें भी कहेगा जिससे अभिरा समझ जाएगी कि शायद वो उससे प्यार नहीं करता है और उसे सिर्फ एक जिम्मेदारी की तरह ढो रहा है। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।