महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   01 Jul, 2023 01:55 AM

Globegust ,ग्लोबगस्ट,नई दिल्ली Delhi: कई टीवी स्टार्स की दुनिया बिल्कुल फिल्मी है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के साथ भी कुछ ऐसा ही है. टीवी सीरियल के सेट पर मुलाकात हुई, प्यार परवान चढ़ा, शादी की और अब एक प्यारे से बेटे के मां-बाप बन गए हैं. इन दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चित रही है (Dipika Kakar Love Story). आज जानिए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कितने पढ़े-लिखे हैं (Celeb Education)

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. इन दिनों वह सुर्खियों में हैं. कई सालों के लंबे इंतजार के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम माता-पिता बने हैं. इन दोनों की लव स्टोरी काफी फेमस है. इन दिनों जहां शोएब इब्राहिम टीवी सीरियल 'अजूनी' में नजर आ रहे हैं, वहीं दीपिका कक्कड़ यूट्यूब वीडियो के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

Dipika Kakar Education Qualification: सबकी प्यारी सिमर यानी दीपिका कक्कड़ का जन्म 06 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं. दीपिका ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. दीपिका ने बतौर एयर होस्टेस अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिर हेल्थ इश्यूज के चलते उन्होंने रिजाइन कर दिया था. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वह 'झलक दिखला जा 7' और 'बिग बॉस 11' में भी नजर आई थीं 

Shoaib Ibrahim Education Qualification: 20 जून 1987 को भोपाल में जन्मे शोएब इब्राहिम इन दिनों 'अजूनी' सीरियल में नजर आ रहे हैं (Shoaib Ibrahim Age). भोपाल के हिल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. उनकी छोटी बहन सबा इब्राहिम यूट्यूबर हैं (Saba Ibrahim Vlogs). शोएब खुद भी यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं

406 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments