Share this link via
Or copy link
Globegust,ग्लोबगस्ट,BJP Leaders Meet: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजकीय आवास पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था। जहां प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। बता दें कि, प्रधानमंत्री आवास पर हुए इस मैराथन बैठक में भाजरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस साल होने वाले पांच राज्यों और अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई मुद्दों पर समग्र रूप से चर्चा हुई है। इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से लेकर पार्टी संगठन में बदलाव शामिल है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, इस बैठक में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर भी गहन चर्चा हुई है।
ये भी जानिए
बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता को लागू करने का पुरजोर समर्थन किया था। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि, जब एक घर दो नियमों से नहीं चल सकता है, तो देश दो कानून से कैसे चलेगा। प्रधानमंत्री के बयान के बाद मंगलवार की रात को यूसीसी के मुद्दे पर शाह और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के बीच लंबी बैठक हुई थी।