Share this link via
Or copy link
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां हाईवे पर खड़ी एक ट्रक पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो जा घुसी। जिसेक बाद हादसे में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ये हादसा गुरुवार को बांदा जिले के बबेरू कोतवाली में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास रात करीब साढ़े नौ बजे हुई है। जहां बीच रोड पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई। हादसे में बोलेरो सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा है। वहीं घायलों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में मां और बेटे समेत 4 लोगों की गई जान
स्थानिय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया ये जा रहा है कि, रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। जोरदार टक्कर से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आगे की सीट पर बैठे चालक समेत सभी लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर सीओ राकेश कुमार सिंह व कोतवाल संदीप सिंह पहुंचे। बोलेरो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे में कल्लू, उसकी मां सैरबानो, कैफ, मुसाहिद, साकिर समेत एक अन्य की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया है। जहां से जाहिद व जाहिल की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।