Share this link via
Or copy link
Sanjay Mishra Giddh: एक्टर संजय मिश्रा की शॉर्ट हिंदी फिल्म 'गिद्ध' ने कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अब ऑस्कर के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह संजय मिश्रा के साथ-साथ उनक फैन्स के लिए बड़ी गुड न्यूज है। संजय मिश्रा बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो हर किरदार में अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं। करियर की शुरुआत में कठिन स्ट्रगल करने के बाद भी संजय मिश्रा ने हिम्मत नहीं हारी। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के प्रतिभाशाली कलाकारों में होती है।
इस वक्त Sanjay Mishra शॉर्ट फिल्म Giddh के कारण चर्चा में हैं। इस फिल्म ने 'शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल' और 'एशिया 2023' में एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन जीता है। फेस्टिवल में संजय मिश्रा को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि उनकी शॉर्ट फिल्म को 'बेस्ट शॉर्ट फिल्म' के खिताब से नवाजा गया। यानी अब संजय मिश्रा की यह फिल्म ऑफशियली ऑस्कर की 'शॉर्ट फिल्म' कैटिगलरी के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
इन फेस्टिवल्स में भी 'गिद्ध' का जलवा
'गिद्ध' हमारे समाज के लिए एक आइने का काम करती है। इसमें समाज की उन कटोर वास्तविकताओं के बारे में बताया गया है, जिनसे अधिकतर लोग मुंह मोड़ लेते हैं। 'गिद्ध' को ग्लोबली काफी पसंद किया गया है। इसे यूएसए फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी फानलिस्ट चुना गया था। यही नहीं, संजय मिश्रा की 'गिद्ध' LA Shorts International Film Festival 2023 और Carmarthen Bay International Film Festival 2023 में भी जगह बना चुकी है।