Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा शुरू होने वाला है। सीरियल में रोहित की मौत का मातम खत्म हो गया है और पोद्दार परिवार पर एक और मुसीबत आ गई है। बीते एपिसोड में सभी लोग रूही की दूसरी शादी की चर्चा करते हुए दिखाए दिए थे। अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत में सब कुछ अच्छा होगा। अभिरा भागते भागते लंच करेगी तो दादी सा अभिरा को आवाज देकर बैठने के लिए बोल देगी। तभी कावेरी पोद्दार (दादी सा) अपने बेटे मनोज को बताती है कि उनकी जमीन बिल्डर ने खाली करवा ली है और अब वह उस पर होटल बनवाएंगे।
कावेरी पोद्दार के खिलाफ अभिरा के हाथ लगेंगे सबूत
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा ऑफिस पहुंच जाती है और वहां पर उसे अपने बॉस देव से एक केस मिलता है, जो कावेरी पोद्दार के खिलाफ होता है। इस फाइल में लिखा होता है कि कावेरी पोद्दार ने अपनी जमीन खाली करवाने के लिए लोगों के घर जलवा दिए। अभिरा इस पर विश्वास नहीं करती, लेकिन देव जो सबूत उसे देता है, वह देखकर अभिरा हैरान रह जाती है। दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में भी सभी लोग न्यूज पर आग लगने की खबर देख लेते हैं। इसी बीच अभिरा दादी सा के खिलाफ सारे सबूत लेकर घर पहुंच जाती है।
दादी सा और अभिरा के बीच होगा टकराव
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा सबूत लेकर सीधा दादी सा के पास आती है और बोलती है कि वह परिवार के खिलाफ नहीं सिर्फ सच के लिए लड़ेगी। इस दौरान अभिरा दादी सा को बोलती है, 'आप एक बार बोल दीजिए कि जमीन पर आग आपने नहीं लगवाई है मैं आपको बचाने के लिए कुछ भी करूंगी।' लेकिन अभिरा की बात सुनकर दादी सा भड़क जाती है और उसकी फाइल फेंककर बोलती है कि अब तुमसे बात अरमान करेगा। इसके बाद अरमान और अभिरा के बीच खूब बहस होती है। वह रूही को अपने बीच बोलने नहीं देते।
रूही की होगी दूसरी शादी
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान अभिरा को बहस में एहसान फरामोश कह देता है, तो बदले में अभिरा भी अरमान को कहती है कि उसकी आंखों में परिवार के प्यार की पट्टी बंधी है। इसके बाद दोनों ही कोर्ट में बात करने का फैसला लेते हैं। हालांकि, इसके बाद भी दादी सा के दिमाग से रूही की दूसरी शादी का ख्याल नहीं निकलता। वह मनीष गोयनका से बात करती है और उस लड़के के बारे में पूछती है जिसकी बात रूही से चल रही है। इतना ही नहीं, दादी सा अरमान से वादा लेती है कि उसे अभिरा को हराना होगा।