महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   10 Jun, 2024 03:22 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अरमान को पता चल जाता है कि अभिरा ने कोर्ट में दादी सा के कहने की वजह से झूठी गवाही दी थी और वह सिर्फ उसके मां पापा के रिश्ते को बचाना चाहती थी। इतना ही नहीं, अभिरा और अरमान को पूरा परिवार काफी ज्यादा करीब देख लेगा, जिस वजह से संगीत सेरेमनी में हंगामा होगा। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में अब क्या क्या हंगामे होने वाले हैं। 

रूही और अभिरा के बीच होगी बहस
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान सबके सामने चिल्लाते हुए बोलता है कि वह अभिरा को जॉब से निकाल रहा है और शादी के लिए नई वेडिंग प्लानर की बात कर रहा है। ये सुनकर अभिरा भड़क जाती है और सबको सुनाती है, लेकिन तभी वहां पर विद्या आ जाती है और अभिरा को खींचकर ले जाती है। इतना ही नहीं, वह अरमान और रूही को स्टेज पर डांस करने के लिए कहती है और दोनों अपना परफॉर्मेंस देते हैं। तभी जैसे ही अभिरा वहां से जाती है, तो अरमान का ध्यान अभिरा पर जाने की वजह से बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज से गिरने लगता है। इस मौके पर अभिरा उसे संभाल लेती है और इस वजह से अभिरा और रूही में बहस हो जाती है।

303 views      35 Likes      0 Dislikes      0 Comments