Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अरमान को पता चल जाता है कि अभिरा ने कोर्ट में दादी सा के कहने की वजह से झूठी गवाही दी थी और वह सिर्फ उसके मां पापा के रिश्ते को बचाना चाहती थी। इतना ही नहीं, अभिरा और अरमान को पूरा परिवार काफी ज्यादा करीब देख लेगा, जिस वजह से संगीत सेरेमनी में हंगामा होगा। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में अब क्या क्या हंगामे होने वाले हैं।
रूही और अभिरा के बीच होगी बहस
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान सबके सामने चिल्लाते हुए बोलता है कि वह अभिरा को जॉब से निकाल रहा है और शादी के लिए नई वेडिंग प्लानर की बात कर रहा है। ये सुनकर अभिरा भड़क जाती है और सबको सुनाती है, लेकिन तभी वहां पर विद्या आ जाती है और अभिरा को खींचकर ले जाती है। इतना ही नहीं, वह अरमान और रूही को स्टेज पर डांस करने के लिए कहती है और दोनों अपना परफॉर्मेंस देते हैं। तभी जैसे ही अभिरा वहां से जाती है, तो अरमान का ध्यान अभिरा पर जाने की वजह से बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज से गिरने लगता है। इस मौके पर अभिरा उसे संभाल लेती है और इस वजह से अभिरा और रूही में बहस हो जाती है।