महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   06 Jun, 2024 03:59 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना एक नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स आए दिन ट्विस्ट का तड़का लगाते हैं, जिसका मजा दर्शक उठाते हैं। शो के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा चिल्ला चिल्लाकर अरमान को बता देती है कि वह उससे प्यार करती है और ये सुनकर अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा के बीच भयंकर बहस होगी। इतना ही नहीं, रूही अभिरा के खिलाफ एक नई चाल चलने की सोचेगी। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड के बारे में बताते हैं।

काजल के सामने आएगा पति संजय का सच
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि रूही अरमान के साथ डांस प्रैक्टिस करती है और तभी वहां पर अभिरा पहुंच जाती है। इस दौरान मनीषा अभिरा के गाल पर लगी चोट देख लेती है और उसे दवा लगाने के लिए कहती है। तभी वहां पर शीशा टूट जाता है और दादी सा इसमें भी अभिरा की गलती बता देती है। तब अभिरा भी चुपचाप अपनी गलती मानकर वहां से चली जाती है। दूसरी तरफ विद्या को पता चल जाता है कि माधव गायब है। वह अपनी सास कावेरी पोद्दार को इसके बारे में बताने जा रही होती है कि संजय उसे रोक देता है और बोलता है कि वह माधव को ढूंढ कर लाएगा। हालांकि, काजल को पता चल जाता है कि माधव का फोन उसके पति के पास है और उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है।

292 views      46 Likes      0 Dislikes      0 Comments