महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   31 May, 2024 03:37 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज एक नया ड्रामा हो रहा है। अरमान और रूही की शादी की तैयारियां चल रही हैं और अभिरा को इस शादी की जिम्मेदारी मिली है। इस वजह से रूही और दादी सा मिलकर अभिरा को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बीते एपिसोड में रूही ने अभिरा को अरमान से दूर रहने की नसीहत दी थी। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि संजय फूफा सा इस बार अभिरा के खिलाफ सबसे घटिया चाल चलने वाले हैं, जिसकी भनक कृष को लग जाएगी। आइए आपको सीरियल के बारे में बताते हैं। 

अभिरा से भयंकर वाला बदला लेंगे फूफा सा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान को पार्टी के लिए तैयार करती है। तभी दोनों थोड़ा करीब आ जाते हैं और सब कुछ भूल जाते हैं। इसके बाद अभिरा विद्या को तैयार करती है, लेकिन कुछ समय के अंदर विद्या उसे भगा देती है। माधव भी अस्पताल में एडमिट होता है, जिसके बारे में संजय किसी को कुछ नहीं बताता और अकेले ही माधव से अस्पताल में मिलकर घर आ जाता है। इस दौरान अभिरा और संजय की टक्कर हो जाती है और जूस का गिलास गिर जाता है। संजय उसे सफाई करने के लिए बोलता है, लेकिन अभिरा फूफा सा को जवाब देकर चली जाती है। गुस्से में संजय अभिरा की बॉस को फोन करता है और अभिरा को ही अरमान की पार्टी में डांसर बनाने के लिए बोल देता है। ये सब कृष सुन लेता है। दूसरी तरफ घर के अंदर रूही की पार्टी शुरू हो जाती है और वहां पर मनीष गोयनका भी आ जाते हैं और फिर कावेरी का डांस होता है।

387 views      65 Likes      112 Dislikes      0 Comments