Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के शो से बाहर करने के बाद मेकर्स शो में कुछ नया ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि दर्शकों को खुश किया जाए। शो का नया ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। अब मेकर्स ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें नए स्टार्स रोहित पुरोहित और गर्विता साधवानी नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अरमान रूही और अभीरा में से किसी एक को चुनता नजर आ रहा है। शो का ये नया प्रोमो देखने के बाद फैंस आने वाले ट्रैक को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
रूही और अभीरा के बीच किसे चुनेगा अरमान
स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया और धमाकेदार प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो में रूही (गर्विता साधवानी) और अभीरा (समृद्धि शुक्ला) अरमान के सामने पूजा के लिए तैयार होकर सामने आती हैं। वीडियो में अरमान काफी असमंजस में नजर आ रहा है। वह जिम्मेदारी या प्यार के बीच किसे चुने इस सोच में डूबा हुआ है। रूही चाहती है कि अरमान उसके साथ अपने रिश्ते का सच सभी को बता दे और वह मिसेज अरमान पोद्दार बन जाए। वहीं अभीरा चाहती है कि वह दिल से अरमान का हाथ थाम ले।
अरमान की वजह से किसका टूटेगा दिल
अरमान दोनों में से किसे चुने इस कशमकश में फंसा हुआ है। प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा है 'अरमान का प्यार है अभीरा का ख्वाब, वहीं रूही को चाहिए अरमान का साथ, आखिर किसका साथ निभाएगा अरमान?'। प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'प्लीज इस लव ट्राएंगल को बंद करो और रोहित को वापस लाओ'। वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है 'ये अरमान अभीरा के साथ अच्छा नहीं लगता'। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' पुराना अरमान ज्यादा अच्छा था।