महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   31 Jul, 2024 03:27 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में अरमान और अभिरा अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रूही और रोहित के बीच झगड़े खत्म नहीं हो रहे। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि रूही, अभिरा और अरमान की नजदीकियां बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और ये चीज रोहित नोटिस कर लेता है। इसी वजह से पोद्दार हाउस में भी नया हंगामा होता है। इतना ही नहीं, रूही बार बार अरमान और अभिरा के बीच आने का फैसला लेती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा दादी सा को मुंहतोड़ जवाब देती हुई नजर आएगी।

रोहित और रूही के बीच होगा भयंकर कलैश
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा रूही को चेतावनी देती है कि वह अपनी किसी भी हरकत से अरमान और रोहित के बीच और गलतफहमी पैदा नहीं करेगी। इस वजह से दोनों के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद संजय बंसल कावेरी पोद्दार को अपनी बातों में फंसाकर उनसे माफी मांग लेता है। इसके बाद डिनर टेबल पर रोहित और रूही के बीच भयंकर कलैश होता है। रूही अपने घर जाने का बोल देती है और रोहित भी उसे जाने का कहता है। इसके बाद दोनों ही एक दूसरे को काफी सुनाते हैं, लेकिन दादी सा दोनों को शांत करवाती है और अपने रिश्ते पर ध्यान देने की सलाह देती है, लेकिन संजय रोहित रूही को साथ नहीं देखना चाहता। वह अपनी पत्नी काजल के सामने खुलासा करता है कि वह आने वाले समय में पोद्दार फर्म पर राज करेगा। इसके लिए वह रोहित रूही को एक नहीं होने देगा।

493 views      48 Likes      8 Dislikes      0 Comments