Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta kya Kehlata Hai Latest Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अरमान और अभिरा की नोक-झोंक जारी है। सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अरमान की वजह से अभिरा को पहला कैसे मिल जाता है और अभिरा अरमान की मां विद्या की जान बचाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि विद्या ठीक हो जायेगी और अभिरा की मदद लेती है। वह माधव के खतरनाक मिशन पर जाने से रोकने के लिए अभिरा से बात करती है। आइए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।
अभिरा से वादा लेगी विद्या
टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा विद्या की जान बचा लेती है लेकिन तभी विद्या के सिर पर लग जाती है और वह बेहोश हो जाती है। तब तक अरमान भी आ जाता है और दोनों डॉक्टर को बुलाते हैं। विद्या को होश आ जाता है और तभी वह अभिरा से वादा ले लेती है कि वह माधव को खतरनाक मिशन पर नहीं जाने देगी। दूसरी तरफ रूही अपने बी नानू और बड़ी मां को वेकेशन पर भेज देती है लेकिन तभी गोयनका हाउस में कुछ लोग घुस जाते हैं। पोद्धार हाउस से अभिरा जाने लगती है लेकिन तभी हॉल में वह दादी सा से टकरा जाती है।