Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 Feb Spoiler : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा और अरमान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ रहे हैं, लेकिन रूही दोनों के बीच फूट डालने की कोशिश में लगी हुई है। बीते एपिसोड में रूही उसी पार्टी में पहुंच जाती है, जहां अभिरा और अरमान जाते हैं और यहां पर वह अरमान के साथ रोमांटिक डांस भी करती है, जिस वजह से अभिरा को जलन होती है और वह गिर जाती है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान अभिरा को गिरते देख घबरा जाता है और उसे गोद में उठाकर कार में ले जाता है, लेकिन रूही कार में आगे बैठ जाएगी और अभीरा को पीछे बैठा देगी। इस दौरान वह अरमान से कुछ न कुछ बात करेगी, जिस वजह से अभिरा को जलन होगी।
अभिरा-अरमान के बीच फूट डालेगी रूही
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान अभिरा को रूम में लेकर आ जाता है। यहां पर रूही अभिरा के पैरों में दवा लगाती है और बातों ही बातों में बात देती है, 'शादी के बाद अरमान मेरे पास आया था और तुमसे दोस्ती करने के लिए कहा था।' ये बात अभिरा को बुरी लगती है और रूही नोटिस कर लेती है। दूसरी तरफ गोयनका हाउस में मनीष गोयनका रूही का रूम बंद करते हैं तो स्वर्णा भड़क जाती है और बोलती है कि रूही वापस आएगी। तब बड़े पापा अपनी वाइफ को समझाते हैं कि क्या तुम चाहती हो रूही इधर उधर होती रहे। ये सुनकर स्वर्णा चुप हो जाती है।
रोमांटिक होंगे अभिरा-अरमान
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा पैरों में चोट के बाद भी अरमान की मदद के बिना वॉशरूम जाती है और आवाज सुनकर अरमान उठ जाता है। इसके बाद दोनों के बीच छोटी मोटी तू तू मैं मैं होती है। तभी अभिरा के हाथ कलर की बुक लगती है, जो रूही अरमान को देती है। इस मौके पर अरमान झूठ बोल देता है। तभी दोनों बहसबाजी में बेड पर गिर जाते हैं। अरमान अभिरा के ऊपर होता है। दोनों कुछ सेंकड के लिए एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं। गोयनका हाउस में बड़ी मां रूही के लिए किसी से रिश्ते लाने की बात करती है, लेकिन जैसे ही उस औरत को पता चलता है कि रूही पोद्दार हाउस में तो वह भड़क जाती है।
पोद्दार हाउस में प्यार की हुई परीक्षा
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि रविवार को पोद्दार हाउस में घर की सभी औरतों को बच्चे आराम देते हैं और ये चीज रूही और अभिरा को अच्छी लगती है। दादी सा रूही को बुला लेती है और अभिरा को काम का बोल देती है। तभी घर में चूड़ी वाला आता है और बोलता है कि जिस कपल में सच्चा प्यार होगा। उस स्थिति में पति आसानी से अपनी पत्नी को चूड़ियां पहना देता है। पहले अरमान के चाचा मनीषा को चूड़ी पहनाते हैं और वह पास हो जाते हैं, लेकिन फूफा सा फेल हो जाते हैं। माधव भी विद्या को चूड़ी पहना देता है और फिर अरमान का नंबर आता है। अरमान और अभिरा की प्यार की परीक्षा देंगे। गोयनका हाउस में बड़ी मां उस औरत को रूही के लिए अच्छे से अच्छा लड़का तलाश करने के लिए कह देती है।