Share this link via
Or copy link
Shehzada Dhami On Rajan Shahi: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद शहजादा धामी लीड रोल में नजर आए थे। इस शो में वह अरमान के किरदार में दिखे, लेकिन कुछ महीनों के अंदर ही शहजादा का पत्ता शो से कट गया। उनकी जगह रोहित पुरोहित ने सीरियल में एंट्री ले ली है। मेकर्स की तरफ से शहजादा पर नखरे दिखाने और सेट पर क्रू मेंबर्स को परेशान करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, दावा किया गया कि वह प्रतिक्षा होनमुखे संग डेटिंग की वजह से शूट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं, अब शहजादा धामी ने सीरियल और राजन शाही को करारा जवाब दिया है। हालांकि, उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया।
शहजादा धामी ने दिया पहली बार जवाब
दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बाद शहजादा धामी (Shehzada Dhami) किसी शो में नजर नहीं आए हैं। हाल ही में वह उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जिसमें उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर बिताया वक्त और खुद पर लगे आरोपों पर खुलकर बात की है। शहजादा धामी ने सेट पर कलाकारों संग बॉन्डिंग पर कहा कि मैं उन सबसे बहुत प्यार करता हूं। सबसे मिस भी बहुत करता हूं। मैंने 120 के आसपास एपिसोड किए हैं। मैंने लगभग 6 महीने ये शो किया है और जिनके साथ छह महीने बिताते हैं। हम उन्हें प्यार भी तो करते हैं। खुद पर लगे आरोपों पर शहजादा धामी ने कहा कि जिसकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तैसी... आप मुझे अच्छा देखोगे तो मैं अच्छा हूं। आप मुझे बुरा समझोगे तो मैं आपको बुरा ही लगूंगा। मैं सबको अच्छी नजर से देखता हूं। सब अच्छे हैं। हर इंसान अच्छा है। मैंने जिन लोगों के साथ काम किया है, वो मेरी पूरी टीम बहुत अच्छी है।