महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   30 Jun, 2024 03:44 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभिरा की लव स्टोरी काफी मजेदार अंदाज में मेकर्स दिखा रहे हैं। अरमान अभिरा का इंतजार कर रहा है, लेकिन अभिरा उसे माफ करने के लिए तैयार नहीं है। रूही भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है। बीते एपिसोड में अरमान अपनी दादी सा को जवाब देकर अपने पापा माधव को लेने चला जाता है, लेकिन माधव अरमान के साथ आने के लिए मना कर देता है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा पोद्दार हाउस में धांसू एंट्री करेगी, लेकिन उसमें भी एक नया ट्विस्ट आएगा। आइए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या होने वाला है।

पोद्दार हाउस में अभिरा की धाकड़ एंट्री
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान माधव के बिना ही पोद्दार हाउस आता है, जिस वजह से विद्या उदास हो जाती है और कुछ देर बाद ही माधव अभिरा के साथ पोद्दार हाउस आता है। इस दौरान अभिरा को देखकर दादी सा का खून खौल जाता है। वह अभिरा और माधव का स्वागत नहीं करती, तो अरमान आगे आता है और अभिरा की आरती उतारने का फैसला लेता है। हालांकि, इस मौके पर गलती से अरमान अभिरा की मांग में सिंदूर लगा देता है और ये पूरा सीन देख हर कोई हैरान रह जाता है। अभिरा पहले अपना सिंदूर साफ करती है और दादी सा को बोलती है कि वह इस घर में नहीं आउट हाउस में रहेगी। माधव भी अभिरा के साथ आउटहाउस में रहने का फैसला करता है।

355 views      35 Likes      11 Dislikes      0 Comments