Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना एक नया हंगामा हो रहा है। इस सीरियल में अरमान और अभिरा एक दूसरे से अलग है और रूही ने खुद को दोनों की लाइफ से दूर कर लिया है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा को यह बात पता चल जाती है कि वह जिस घर में रह रही है वो अरमान की असली मां शिवानी का है। ये बात उसे माधव ही बताता है। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में सावन का जश्न मनता है, जिसमें अरमान को अभिरा की याद आती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में नया हंगामा होने वाला है।
दादी सा की हेकड़ी निकालेगा अरमान
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा को जैसे ही पता चलता है कि शिवानी अरमान की असली मां है, तो वह हैरान रह जाती है। वह माधव को सुझाव देती है कि वह अपने पास्ट और प्रेजेंट में ना अटका रहे और विद्या मां को अहसास करवाए कि वह उनसे प्यार करते हैं। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में दादी सा सभी सुहागन के माधे पर टिका लगाती है, लेकिन विद्या अपनी सास को मना कर देती है। वह कावेरी पोद्दार से झोली फैलाकर माधव को घर बुलाने के लिए कहती है, लेकिन कावेरी पोद्दार खुद से ये सब करने के लिए मना कर देती है। तब अरमान आगे आता है और दादी सा पर आरोप लगाता है कि वह चाहती ही नहीं कि माधव यानी उसके पापा घर आए। वह अपनी मां से वादा करता है कि वह माधव को घर लाएगा।