महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   29 Aug, 2024 03:37 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में पोद्दार हाउस में अरमान और अभिरा की शादी की तैयारी चल रही है। दादी सा यानी कावेरी पोद्दार दोनों की शादी के लिए राजी हो गई है और वह अपने परिवार की इस शादी को रॉयल बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा दादी सा से सिंपल शादी करने की बात करती है, तब दादी सा अभिरा की शादी और उसमें शामिल होने वाले घरवालों की भावना के बारे में समझाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अभिरा अक्षरा से सीखा हुआ गाना गाकर सबको हैरान कर देगी। आइए आपको शो का स्पॉइलर देते हैं। 

अरमान की बाहों में गिरेगी रूही
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में दिखाया जाएगा कि दादी सा अभिरा की बात मान जाती है कि वह शादी का एक फंक्शन खुद से करेगी और इसके लिए वह लोन लेगी। अभिरा दादी सा का आशीर्वाद लेकर बैंक चली जाती है। दूसरी तरफ कावेरी पोद्दार विद्या को बताती है कि वह देखना चाहती है कि अभिरा इस जिम्मेदारी को निभा पाती है या नहीं... क्योंकि शादी के बाद उसे और जिम्मेदारी मिलने वाली है। वहीं, बैंक में अभिरा लोन एप्लीकेशन भरती है, तब दादी सा के कहने पर गारंटी के तौर पर कावेरी पोद्दार का नाम भरती है। इसके बाद रूही अभिरा-अरमान की शादी का कार्ड प्रिंट होने देकर आती है, तभी रास्ते में उसे अरमान मिलता है और वह अरमान की बाहों में बेहोश हो जाती है। वहां पर अभिरा भी पहुंच जाती है। 

322 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments