Share this link via
Or copy link
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Viral Photo: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में फिलहाल जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। सवि और रजत की शादी ने उनको सई की कस्टडी दिलवा दी है। सवि और रजत अब अपनी बेटी के साथ जिंदगी बिता पाएंगे। हालांकि सवि और रजत के लिए एक साथ रहना इतना भी आसान नहीं होने वाला है। सवि और रजत से हारने के बाद आशिका ने भी कसम खा ली है। आशिका ने दावा किया है कि वो रजत को किसी भी हाल में माफ नहीं करेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। खबरों की मानें तो जल्द ही सवि और रजत का तलाक होने वाला है। ऐसा हम नहीं क रहे हैं।
आएगा नया ट्वीस्ट
रिएलिटी शो हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की के आने वाले एपिसोड में सवि और रजत को फैंस के कई सवालों के जवाब देने होंगे। वायरल हो रही इस तस्वीर में भी सवि और रजत कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। इससे एक बात साफ हो जाती है कि सवि और रजत का फिलहाल तलाक नहीं होने वाला है। ये खबर सुनकर सवि और रजत के फैंस को राहत तो जरूर मिलेगी। बता दें जल्द ही मेकर्स कहानी में सवि और रजत की लव स्टोरी का आगाज करने वाले हैं। ऐसे में सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में तलाक की कोई जगह नहीं है। ऐसी ही और और एंटरटेनमेंट न्यूज के लिए पढ़ते रहिए