Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों ढेर सारा ड्रामा चल रहा है। सीरियल में इन दिनों युवराज ने अभिरा की नाक में दम किया हुआ है। वह अभिरा को पाने के लिए पौद्दार परिवार को निशाना बना रहा है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि युवराज अरमान की मां को किडनैप कर लेता है, जिसके बाद अभिरा युवराज के पीछे जाकर उसे सबक सिखाती है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा युवराज से अरमान की मां विद्या को बचा लेगी और उसे घर वापिस लेकर जाएगी। आइए आपको आगे की कहानी बताते हैं।
अभिरा को दुबई लेकर जाएगा युवराज?
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा सबसे पहले युवराज की कार से विद्या को निकालकर अपनी कार में बैठा लेती है और फिर युवराज से बात करती है, लेकिन इस मौके पर युवराज की अभिरा को डरा देता है और बोलता है, 'अरमान की मां पर हमला आगे भी हो सकता है। क्या पता कब कहां कुछ हो जाए।' ये सुनकर अभिरा घबरा जाती है और तभी युवराज अभिरा को उसके पास आने के लिए एक दिन का टाइम देता है और दुबई जाने की बात करता है। इसके बाद अभिरा विद्या को पौद्दार हाउस लेकर जाती है, जहां विद्या की हालत देख सब घबरा जाते हैं।
अरमान को सच बताने की कोशिश करेगी अभिरा
टीवी सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि रूही सबको बताती है कि अभिरा की वजह से विद्या की जान बची है और ये सुनकर दादी सा अभिरा को थैंक्यू बोलते हुए गले लगा लेती हैं। इसके बाद अभिरा युवराज की सच्चाई अरमान को बताने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान अपनी मां की वजह घबराया हुआ होता है। ऐसे मौके पर रूही उसे संभालती है। तभी कमरे में विद्या को पैनिक अटैक आता है। वह बहुत ज्यादा घबराहट में रूम का सारा सामान तोड़ती है। तब रूही विद्या को कुछ खाने के लिए देती है और बताती है कि ऐसे वह ठीक हो जाएगी, लेकिन अभिरा अपना आइडिया देती है। तब अरमान अभिरा को शांत करवाकर रूही का साथ देता है।
अभिरा के लिए मंगलसूत्र भेजेगा युवराज
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा किसी को भी युवराज का सच बता नहीं पाएगी। इसी बीच युवराज अपनी दुबई वाली प्लानिंग संजय को बताता है और कहता है, 'मैं अभिरा को भी लेकर यहां से जाऊंगा।' ये सुनकर संजय हैरान रह जाता है। दूसरी तरफ अभिरा को घर में एक पार्सल मिलता है, जिसमें उसके लिए युवराज मंगलसूत्र भेजता है, जिस वजह से वह बहुत ज्यादा घबरा जाती है। इसके बाद अरमान अभिरा की बात मानकर विद्या का सामना उसके डर से करवाता है। इस दौरान वह रूही पर भी चिल्ला पड़ता है।