महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   21 Mar, 2024 16:16 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी सा ने अभिरा और अरमान को पोद्दार हाउस से निकल जाने का फैसला सुना दिया है, जिस वजह से अभिरा दादी सा के पैरों में गिरकर माफी मांग लेती है लेकिन कावेरी पोद्दार को अपनी पोता बहू पर तरस नहीं आता। इसी वजह से रूही अरमान को नसीहत देती है कि वह अभिरा को छोड़ दे और इस घर में खुशी खुशी से रहे। रूही की ये बातें अभिरा भी सुन लेती है। अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अरमान को रूही का आइडिया मान लेने की सलाह देती है। वह उससे बोलेगी कि तुम्हें रूही की बात मान लेनी चाहिए और इस घर में रहना चाहिए। मैं कहीं भी रह लूंगी।

पोद्दार फैमिली से जाने की तैयारी करेगी अभिरा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान को अपनी बातों से मना लेगी कि उसे यह घर छोड़ देना चाहिए। अभिरा अरमान को बोलती है, 'तुम बचपन से इस घर में रहे हो। मेरा क्या है। मैं तो पहले भी अकेली रह चुकी हूं। मैं यहां से जाकर हॉस्टल में रह लूंगी। पहले मेरे पास मम्मा थी लेकिन अब मैं अकेली ही रह लूंगी।' इसके बाद अभिरा अरमान के साथ ढेर सारी फोटोज क्लिक करती है ताकि वह उसे यादों की तरह सजा चुके और फिर दोनों सो जाते हैं। अरमान रात को जैसे ही कमरे से बाहर जाता है, तो अभिरा रोते हुए अपना सारा सामान पैक करने लग जाती है।

कावेरी पोद्दार के खिलाफ खड़ी होगी विद्या
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सुबह-सुबह दादी सा अरमान को बताती है, 'तुम्हारी मां ने तुम्हारे लिए घर देखने से मना कर दिया है, लेकिन मैंने सारे इंतजाम कर दिए हैं।' ये बात सुनकर अरमान अपनी दादी सा से कुछ कहने ही वाला होता है कि उसकी मां विद्या यहां आ जाती है और चिल्लाकर बोलती है, 'तू अपनी बातें अपने पास ही रख अरमान।' इसके बाद वह अपनी सास कावेरी पोद्दार को बोलती है, 'इस बार तो आप भी अपना फैसला अपने पास ही रखे मां सा।' विद्या के मुंह से ऐसी बात सुनकर घर का हर एक इंसान हैरान रह जाता है। विद्या अपनी सासू मां से साफ बोलती है कि अरमान यहां से कही नहीं जाएगा। वो इस घर का बेटा है और ये परिवार टूट नहीं सकता।  

484 views      101 Likes      18 Dislikes      0 Comments