Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा है। ये सीरियल काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल में कई बार कहानी और कैरेक्टर्स में बदलाव किए गए हैं। शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल हाल ही में सीरियल में अरमान और रूही का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी और प्रतीक्षा होमनुखे को शो के मेकर्स ने बाहर निकाल दिया है। शो के मेकर राजन शाही ने दोनों को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते शो से बाहर किया है। इस खबर ने दोनों के फैंस और दर्शकों को हैरान कर दिया है। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होमनुखे को शो से बाहर निकाले जाने की खबर इंस्टाग्राम पर आग की तरह फैल रही है। शो से बाहर होने के बाद प्रतीक्षा होमनुखे ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
प्रतीक्षा होनमुखे ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस प्रतीक्षा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का एक मोटिवेशनल कोट शेयर किया है। प्रियंका चोपड़ा के इस कोट में लिखा है 'साहस सच्चाई जानने और उसके साथ खड़े होने से आता है, तभी तो ये खास है'। हालांकि इसके अलावा शहजादा और प्रतीक्षा दोनों की तरफ से शो से बाहर निकाले जाने पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा और प्रतीक्षा काफी समय से सेट पर मौजूद लोगों और क्रू से बदतमीजी कर रहे थे। राजन शाही की कई वार्निंग के बाद भी दोनों का ये रवैया नहीं बदला। बता दें कि टीवी शोज की दुनिया में पहली बार इतना बड़ा डिसीजन लिया गया है।
अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते बाहर हुए शहजादा-प्रतीक्षा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में विद्या पोद्दार का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रुति उल्फत ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि राजन शाही की वार्निंग के बाद भी शहजादा और प्रतीक्षा का अनप्रोफेशनल बिहेवियर जारी रहा, जिसके कारण दोनों को शो से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला सभी के लिए एक सबक साबित होगा। वहीं शो में लीड किरदार में नजर आने वाली समृद्धि शुक्ला ने भी दोनों को शो से बाहर निकाले जाने की न्यूज कन्फर्म की है।