महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   18 Mar, 2024 18:15 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा की वजह से उसकी दादी सा यानी कावेरी पोद्दार को जेल नहीं हुई है। बीते एपिसोड में अभिरा ने कोर्ट में ऐसा सबूत पेश किया, जिसकी वजह से अरमान केस जीत गया और दादी सा को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया। इस वजह से सभी लोग खुश हो जाते हैं, लेकिन कोई भी अभिरा से ठीक से बात नहीं करता। हालांकि, अभिरा दादी सा से माफी जरूर मांगती है। इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा गलती से रूही की कार के आगे आ जाती है और तब रूही उसे कार में बैठने की बात करती है, लेकिन अभिरा उसे खूब सुनाती है।

रूही को खूब सुनाएगी अभिरा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा रूही को खूब सुनाती है। वह रूही से पूछती है, 'तुम क्यों मुझे देखकर चीखने चिल्लाने लगती है। तुमने मुझे, मेरे सपने को और मेरी मां को सबको विलन बना दिया। मुझे लगा था कि तुम मेरी बात को समझोगी। क्योंकि तुम और मैं एक ही स्थिति में है। मेरी मां नहीं है तो तुम्हारी भी तो नहीं है।' अभिरा बार-बार रूही से पूछती है, 'मैं जानना चाहती हूं कि तुम मुझसे नफरत क्यों करती हूं।' इसके बाद अभिरा सीधा पोद्दार हाउस पहुंचती है, जहां पर दादी सा का स्वागत हो रहा होता है। इस मौके पर कावेरी पोद्दार किसी से बात किए बिना कमरे में चली जाती है। 

अभिरा से माफी मांगेगा अरमान
शो में आगे दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में कुछ लोग अभिरा की तारीफ करते हैं, तो कुछ लोग अभिरा को बताते हैं कि उसकी वजह से दादी सा सबसे ज्यादा नाराज हुई है। इन सबके बीच मनीषा बोलती है, 'अरमान और अभिरा बेटा और बहू बन गए हैं, लेकिन परिवार की वजह से पति पत्नी नहीं बन पा रहे। परिवार का कोई न कोई शख्स उनके बीच में रहता है।' दूसरी तरफ अरमान अभिरा से माफी मांगता है, लेकिन अभिरा उसे भी सुनाती है। वह बोलती है, 'मैं चोर नहीं हूं, लेकिन मैं जब भी यहां से जाऊंगी। तुम्हें सारा हिसाब देकर जाऊंगी। मैं तुम्हारा एहसान कभी नहीं उतार सकती।'

441 views      61 Likes      26 Dislikes      0 Comments