महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   19 Aug, 2024 04:26 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में नया ड्रामा होने वाला है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा का किडनैप दादी सा कर लेती है और वह अरमान को खुद ये बात बताती है। ऐसे में अरमान का गुस्सा दादी सा पर निकलता है, लेकिन कावेरी पोद्दार उसे एक गुडन्यूज भी देती है। वह अरमान और अभिरा की शादी के लिए तैयार हो जाती है। वह रोहित के लिए दोनों के रिश्ते को अपना लेती है। अब अपकमिंग एपिसोड में नया ड्रामा होने वाला है। आइए आपको बताते हैं। 

दादी सा को डराएगी अभिरा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और अभिरा दादी सा की हां मिलने से बहुत खुश होते हैं। वह बार-बार एक दूसरे से यही बात करते हैं। इस दौरान अरमान बताता कि कैसे अगर वह बिना परिवार के अधूरा हो जाता। अब वह खुद को लकी बताता है। अभिरा भी खुद को लकी बताता है। दूसरी तरफ कावेरी पोद्दार विद्या को बताती है कि अरमान-अभिरा की शादी धूमधाम से होगी। वहीं, अरमान-अभिरा दोनों ही तीज की पूजा करते हैं और फिर अरमान अभिरा के पैर छूता है। अगले दिन सुबह-सुबह अभिरा दादी सा मिलने जाती है। वह पहले तो दादी सा को डरा देती है, लेकिन वह दादी सा के पैर छूकर उन्हें थैंक्यू बोलती है क्योंकि उन्होंने अभिरा-अरमान के रिश्ते को एक मौका दिया है। 

504 views      61 Likes      4 Dislikes      0 Comments