Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Rohit Entry: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स एक धांसू ट्विस्ट लेकर आ गए हैं। अरमान और अभिरा की जिंदगी में धीरे धीरे सब ठीक ही हो रहा था, लेकिन मेकर्स ने शो में रोहित की एंट्री करवा दी है। रोहित काफी दिनों से गायब था। कुछ समय पहले सीरियल में दिखाया गया था कि रोहित का एक्सीडेंट हो जाता है और परिवार के लोग उसे मरा हुआ मान लेते हैं, लेकिन अब सीरियल में रोहित की वापसी हो गई है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि रोहित धमाकेदार अंदाज में आता है। शो में रोहित के आने पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं।
रोहित की एंट्री पर बोले फैंस
दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादी सा की हार्ट अटैक की खबर सुनकर रोहित खुद को रोक नहीं पाता और वह फेस कवर करके अस्पताल में मिलने आ जाता है। रोहित का फेस अभी तक नहीं दिखाया गया है, लेकिन उसकी आंखों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है। वह किसी से मिलता नहीं है, लेकिन घरवालों को देखकर अपने हाथ की मुठ्ठी जरूर बना लेता है। रोहित की आंखें देख शो के फैंस ने उन्हें विलेन का टैग दिया है। लोगों का मानना है कि अब रोहित अरमान, रूही से अपना बदला लेने आया है। कई लोगों का यह भी मानना है कि अगर रोहित रूही के साथ अरमान से भी नफरत करता है, तो भी ठीक है। लोग इस पर भर-भरकर अपनी राय दे रहे हैं।