Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही कोर्टरूम ड्रामा चलने वाला है। अभिरा अपनी दादी सा यानी कावेरी पोद्दार के खिलाफ केस लड़ रही है और अरमान बीते एपिसोड में अभिरा पर केस से जुड़े पेपर्स चुराने का आरोप तक लगा देता है, जिस वजह से दोनों के बीच भयंकर बहस होती है। इस मौके पर अभिरा अरमान का कमरा छोड़ने का फैसला ले लेती है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान का कमरा छोड़कर दूसरे रूम में शिफ्ट हो जाती है लेकिन उसे बार-बार अरमान की याद आती है। दूसरी तरफ अरमान भी अभिरा को याद करता है।
रूही को खरी-खोटी सुनाएगी अभिरा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि रूही अरमान के कमरे में आती है और फिर वह उसे अभिरा के पास भेज देता है और रूही ऐसा ही करती है, लेकिन अभिरा रूही को अंधेरे में देखकर घबरा जाती है और उसे भूत समझ बैठती है। इस मौके पर अभिरा हनुमान चालीसा समेत सारे मंत्र गाती है। हालांकि, रूही को देखने के बाद अभिरा साफ बोलती है, 'तुम्हें यहां अरमान ने भेजा औ तुम भी उसके कहने पर आ गई। तुम खुद अपनी लाइफ के फैसले कब लोगी। कब तक लोगों के कहने पर चलोगी।'
देव को अपनी सच्चाई बताएगी अभिरा
शो में आगे दिखाया जाएगा कि दादी सा भी अभिरा के कमरे में पहुंच जाती है और फिर वह बोलती है, 'अभिरा को उसकी मां ने परिवार के साथ रहना सिखाया नहीं है। यहां से चलो रूही।' ये बातें अभिरा का गुस्सा सातवें आसमान पर ले जाता है और वह बाहर खड़े अरमान के मुंह पर दरवाजा बंद कर देती है। अगले दिन स्वर्णा रूही को फोन करके बोलती है कि मानव चला गया। इतना ही नहीं, वह रूही को बोलती है, 'सच बता क्या तुम अभी भी अरमान से प्यार करती हो।' इसका जवाब रूही नहीं दे पाती। दूसरी तरफ अभिरा अपने बॉस को अपना सच बता देती है। वह बताती है कि वह अरमान पोद्दार की पत्नी है, लेकिन वह ये केस पूरी ईमानदारी से लड़ेगी।
अभिरा को पूरे परिवार के सामने बेइज्जत करेगा अरमान
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और दादी सा घर से निकल रहे होते हैं और तभी वहां रिपोर्टर्स पहुंच जाते हैं और कावेरी पोद्दार से उन पेपर्स पर सवाल पूछते हैं, जिसमें वह जमीन पाने के लिए कुछ भी कर जाने की बात करती है। इस मौके पर पूरा परिवार इकट्ठा हो जाता है और तभी वहां पर अभिरा भी बाहर से आ जाती है। अभिरा को देखते ही अरमान फट जाता है और बोलता है, 'तुम चोर हो। तुम्हारे अंदार ईमानदारी नाम की चीज नहीं है। तुमने मेरे कमरे से पैपर्स चुराकर अपने बॉस को दे दिए।'