महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   17 Jan, 2024 05:08 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब इमोशनल सीन देखने को मिल रहा है। वहीं इस सीरियल में लीप आने के बाद कहानी के साथ-साथ कई किरदोरी की नई एंट्री भी हुई है,लेकिन इस शो में और भी जबरजस्त बनाने के लिए मेकर्श में अक्षरा और अभिमन्यु का बेटा और अभिरा का भाई अबीर की एंट्री कराने जा रहे है,लेकिन अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर कौन है वो एक्टर जो मनीष और स्वर्णा की लाइफ में रूही की जगह लेने वाला है। साथ ही अपने अभिरा का भी सपोर्ट करेगा।

किसकी होगी न्यू एंट्री
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी को और भी चटपटा बनाने के लिए शो के मेकर्श ने पूरी तैयारी कर ली। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में अबीर लौट आएगा जिसके वजह से गोयनका हाउस में खुशियों का बहार आएगा,लेकिन इसके साथ ही रूही को काफी तकलिफ होगी,क्योंकि वो नहीं चाहती है कि उसके पी नानू को उसे कोई छीन ले। हालांकि वो वापस आने के बाद सबसे पहले अपने परिवार को आरोही की मौत का सच बताएगा।

अबीर लाएगा ये ट्विस्ट
आपको बता दें कि अबीर गोयनका परिवार को बताएगा कि आरोही की मौत रूही की वजह से हुई थी, लेकिन अक्षरा ने वो सब आरोप अपने ऊपर ले लिए थे। इतना ही नहीं, अबीर अभिमन्यु की मौत की जानकारी भी सबको देगा। अबीर के जुबान से ये सच जानकर गोयनका परिवार के होश उड़ जाएंगे। रिपोर्ट को माने तो, मनीष , रूही से कापी नफरत करने लगेंगे। वो मानेंगे कि रूही की वजह से उन्होंने अक्षरा को साइड कर दिया था।

आखिर कौन है नया अबीर ?
आपको बता दें कि अबीर का किरदार कोई और नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू निभाएगा। जिनका रियल  लाइफ में नाम राज अनादकट को अप्रोच किया है। दावा है कि शो में राज अनादकट अबीर का रोल निभाने वाले हैं। मेकर्स से उनकी बातचीत चल रही है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहता है, तो वह जल्द ही सीरियल में नजर आ सकते हैं।

368 views      54 Likes      20 Dislikes      0 Comments