महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   16 May, 2024 00:08 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभिरा के तलाक पर पूरी कहानी घूम रही है। कावेरी पोद्दार अपने जमाई संजय के साथ मिलकर अरमान और अभिरा के तलाक में लगी हुई है और इसी वजह से वह अभिरा को एक ऑफर भी देती है। वह अभिरा को बोलती है कि अगर वह कोर्ट में तलाक के दौरान झूठी गवाही देती है, तो वह माधव और विद्या का रिश्ता ठीक करवा देगी। अरमान बेशक ये शर्त नहीं मानता, लेकिन अभिरा कोर्ट में इस शर्त को मानते हुए नया तांडव कर देगी। अपकमिंग एपिसोड में अभिरा कोर्ट की गवाही के बाद दादी सा को खुल्ली चेतावनी देगी।

अभिरा देगी झूठी गवाही
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान के साथ सुबह-सुबह कोर्ट जाने के लिए तैयार होती है। इस दौरान विद्या अरमान को दही चीनी खिलाती है और ये देखकर मनीषा हैरान रह जाती है। वहीं, कोर्ट जाने से पहले ही अभिरा और रूही में बहस हो जाती है और कोर्ट में अभिरा नया ड्रामा कर देती है। कोर्ट में पहले अरमान गवाही देते हुए बोलता है कि उन दोनों की शादी जबरदस्ती नहीं हुई थी, लेकिन अभिरा इस बात को गलत बताती है। अभिरा अपनी और अरमान की शादी को जबरदस्ती वाली बताती है और कहती है कि युवराज की वजह से उन दोनों ने जबरदस्ती शादी की। ये सुनकर अरमान अभिरा पर कोर्ट में ही भड़क जाता है, जिस वजह से जज अरमान और अभिरा को दूर करते हैं। इसके बाद अरमान रास्ते में भी अभिरा से कई सवाल करता है, लेकिन अभिरा किसी का जवाब नहीं देती।

272 views      52 Likes      0 Dislikes      0 Comments