Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामे खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस सीरियल में अरमान, रूही और अभिरा की जिंदगी आपस में उलझी हुई है। अरमान और रूही की शादी होने ही वाली थी, लेकिन बीते एपिसोड में अरमान ने रूही को मंडप में ही अकेला छोड़ दिया। वह चीख चीखकर अभिरा के लिए अपना प्यार जाहिर करता हुआ दिखा। इतना ही नहीं, माधव अभिरा को मसूरी जाने से रोक लेता है, लेकिन अभिरा की तबीयत बिगड़ने से वह अस्पताल पहुंच जाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अरमान चीजों को सुलझाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा।
अरमान और अभिरा करेंगे शादी?
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने के लिए मिलेगा कि दादी सा अरमान को गोयनका हाउस के बाहर खरी खोटी सुनाती है। वह उसे गंदा खून और सड़क से उठाया हुआ पत्थर कह देती है, जिस वजह से वह टूट जाता है। इसके बाद दादी सा वहां से निकल जाती है और अरमान के साथ सिर्फ कृष रह जाता है। दादी सा घर पहुंचकर खुली आंखों से सपना देखती है कि अरमान अभिरा को शादी करके घर ले आया है और अभिरा उन्हें टशन दिखाती है। वह दादी सा से घर की चाबी का गुच्छा छीन लेती है और अरमान खुश होता है। तभी दादी सा को होश आ जाता है।