महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   15 Jun, 2024 03:00 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामे खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस सीरियल में अरमान, रूही और अभिरा की जिंदगी आपस में उलझी हुई है। अरमान और रूही की शादी होने ही वाली थी, लेकिन बीते एपिसोड में अरमान ने रूही को मंडप में ही अकेला छोड़ दिया। वह चीख चीखकर अभिरा के लिए अपना प्यार जाहिर करता हुआ दिखा। इतना ही नहीं, माधव अभिरा को मसूरी जाने से रोक लेता है, लेकिन अभिरा की तबीयत बिगड़ने से वह अस्पताल पहुंच जाती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अरमान चीजों को सुलझाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा। 


अरमान और अभिरा करेंगे शादी?
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में देखने के लिए मिलेगा कि दादी सा अरमान को गोयनका हाउस के बाहर खरी खोटी सुनाती है। वह उसे गंदा खून और सड़क से उठाया हुआ पत्थर कह देती है, जिस वजह से वह टूट जाता है। इसके बाद दादी सा वहां से निकल जाती है और अरमान के साथ सिर्फ कृष रह जाता है। दादी सा घर पहुंचकर खुली आंखों से सपना देखती है कि अरमान अभिरा को शादी करके घर ले आया है और अभिरा उन्हें टशन दिखाती है। वह दादी सा से घर की चाबी का गुच्छा छीन लेती है और अरमान खुश होता है। तभी दादी सा को होश आ जाता है। 

335 views      30 Likes      1 Dislikes      0 Comments