Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन कोई नया ड्रामा देखने के लिए मिलता है। अभिरा और अरमान को अलग करने में कावेरी पौद्दार लग गई है। कावेरी अभिरा को 15 दिन का समय देती है और बोलती है कि वह उसे पौद्दार हाउस से निकलवा कर ही मानेगी। इस वजह से वह दोनों से तलाक के पेपर्स भी साइन करवा लेती है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा और अरमान को कोर्ट में झूठी गवाही देने के लिए मनाया जाता है, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कहानी पलटती हुई नजर आएगी। साथ ही दादी सी की नई चाल भी दिखेगी।
अभिरा के सामने शर्त रखेगी दादी सा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान फूफा सा को कोर्ट में झूठी गवाही देने से मना कर देता है। दूसरी तरफ अभिरा भी दादी सा को मना कर देती है कि वह कोर्ट में झूठी गवाही नहीं देगी, लेकिन दादी सा अभिरा के सामने शर्त रखती है। वह अभिरा को बोलती है कि अगर वह कोर्ट में बोलती है कि उसकी और अरमान की शादी जबरदस्ती हुई है, तो वह माधव और विद्या को मिलाने में उसका साथ देगी। ये सुनकर अभिरा शांत हो जाती है और वह अरमान से बात करने की भी सोचती है। इसी दौरान माधव के पैर में लग जाती है। तब अभिरा, अरमान और कावेरी पौद्दार उसके रूम में जाते हैं, जहां विद्या माधव का ध्यान रखती है।