महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   13 Aug, 2024 03:14 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना एक हंगामा होता है। पोद्दार हाउस में कावेरी पोद्दार अभिरा को अपनी बहू मानने के लिए तैयार नहीं है, जिस वजह से वह उसकी रोजाना बेइज्जती करती है। दूसरी तरफ रोहित, रूही और अरमान पर अभी भी शक कर रहा है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि रोहित दादी सा के सामने अरमान और अभिरा की शादी करवाने की शर्त रखता है और ये सुनकर सब लोग खुश हो जाते हैं, लेकिन अभिरा दादी सा के खिलाफ होकर शादी करने से मना कर देती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में नया ड्रामा होगा

अभिरा से वादा लेगा अरमान
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के नए एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा अरमान की फेवरेट जगह पर जाती है और वहां पर दोनों के बारे में ही सोचती है। इस दौरान अरमान भी वहां पर आ जाता है और अभिरा को शादी के लिए प्रपोज करता है। वह अभिरा से सिर्फ हां और ना में जवाब पूछता है और अभिरा हां बोल देती है। तब अरमान पोद्दार हाउस को छोड़कर अभिरा संग दूसरे घर में शिफ्ट होने का फैसला लेता है रूही साइड खड़ी सब कुछ सुन रही होती है। इसके बाद अरमान और अभिरा घर जाकर अपना अपना सामान पैक करते हैं और रूही दादी सा से बात करने जाती है, लेकिन मनीषा चाची रूही को रोक देती है। इस मौके पर विद्या आउटहाउस जाकर अभिरा को तीज का व्रत रखने के लिए बोलती है। 

316 views      47 Likes      14 Dislikes      0 Comments