प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात जाएंगे, अहमदाबाद में करेंगे रोड शो | नेतान्याहू की हूती शासन को चेतावनी, इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी कीमत | अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद

राष्ट्रीय

News by Neha   17 May, 2025 17:13 PM

Youtuber Jyoti Arrested: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारत में अवैध पाकिस्तानियों को तो खोज कर निकाला ही जा रहा साथ में पाकिस्तान के जासूसों की धड़ पकड़ भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ज्योति, ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती थी, लेकिन इसी बहाने वह पाकिस्तान जाकर वहां की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आ गई और देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हो गई।

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी ज्योति 

सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के सिलसिले में दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन का दौरा किया था। वहीं उसकी मुलाकात दानिश उर्फ अहसान-उर-रहीम नामक अधिकारी से हुई, जो पहले से ही भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर में था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और ज्योति दो बार पाकिस्तान भी गई।

सोशल मीडिया से करती थी कॉन्टैक्ट 

पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह अली अहवान नामक व्यक्ति से मिली, जिसने उसके रुकने और यात्रा का इंतजाम किया। इसके साथ ही उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों शाकिर और राणा शहबाज से भी मिलवाया गया। उसने शाकिर का नंबर अपने फोन में "जट रधांवा" नाम से सेव किया ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद भी वह व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए लगातार संपर्क में रही और संवेदनशील सूचनाएं साझा करती रही।

इस खुलासे ने भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है, खासकर तब जब पाकिस्तान को भारत से करारी हार का सामना पड़ा। ज्योति का पाकिस्तान से संबंध और खुफिया जानकारी साझा करना देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।

अब तक 6 जासूस पकड़े गए 

जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति की गतिविधियां न केवल कानून के विरुद्ध हैं, बल्कि वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में थी जिसे भारत सरकार पहले ही "Persona-non-grata" घोषित कर चुकी है। अब तक पंजाब और हरियाणा से 6 से अधिक पाक जासूस पकड़े जा चुके हैं, और इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि दुश्मन देश भारत में नए-नए तरीकों से घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। सरकार और खुफिया एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच में जुटी हैं।

95 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments