महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   10 Apr, 2024 02:22 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोज एक तमाशा होता है। अभिरा की जिंदगी में कोई न कोई नई परेशानी आती रहती है, जिसमें अरमान उसकी मदद करता है लेकिन दादी सा का खून अभिरा का नाम सुनती ही खौल जाता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि रूही मंदिर में देख लेती है कि गोयनका परिवार अक्षरा के नाम की पूजा कर रहा है और वह वहां से भाग जाती है। दूसरी तरफ अरमान अक्षरा के बर्थडे पार्टी की तैयारी एक अनाथ आश्रम में करता है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि रूही अरमान के कमरे में उसकी फोटो निहारेगी। इसी दौरान अरमान की तलाश में घर पहुंच जाएगा।

चारू पर होगा बहन को शक
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि चारू अपने देव सर से छुप-छुपकर बातें कर रही होती हैं और वहां रूही और कियारा पहुंच जाती है लेकिन चारू दोनों को अपनी बातों में घूमा देती है। इसके बाद घर में अरमान सबसे अभिरा के बारे में पूछता है और जैसे ही उसे तलाश करने बाहर जाता है, तो दादी सा उसे रोक देती है। उसे घर और फर्म पर ध्यान देने के लिए कहती है और बोलती है, 'अभिरा कोई बच्ची नहीं है, वो खुद गई है और खुद आ जाएगी।' उस दौरान विद्या और कावेरी पोद्दार की बहस होने लगती है, लेकिन अरमान सबको रोककर केस पर ध्यान देने लगता है। 

मसूरी पहुंच जाएगी अभिरा
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा का मसूरी वाला घर टूट रहा होता है और इसी वजह से अभिरा रातों रात मसूरी के लिए निकल जाती है। वह बस से अरमान को फोन करके बताती है कि वह मसूरी जा रही है और उसे उसकी जरूरत है। अभिरा का फोन आते ही अरमान भी मसूरी के लिए निकलने लगता है, तभी दादी सा उसे बोलती है, 'आज इसे फैसला लेना है कि इसके लिए परिवार और फर्म जरूरी है या फिर वो लड़की।' तब अरमान रुकने का फैसला लेता है और केस की सारी डिटेल रातों-रात ही अपने चाचा मनोज को समझा देता है और चुपचाप रात में निकल जाता है।

282 views      64 Likes      0 Dislikes      0 Comments