महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   28 Mar, 2024 03:17 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में होली पार्टी चल रही है, जिसमें अभिरा और रूही भांग के नशे में पूरी तरह धुत हैं। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिरा नशे की हालत में अपनी और अरमान की शादी का सच बताने ही वाली होती है, लेकिन अरमान उसे रोक लेता है। इतना ही नहीं, वह गलती से दादी सा के सामने बदतमीजी भी कर बैठती है, जिस वजह से दादी सा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अरमान की एक बात नहीं मानती। इसी वजह से अरमान वैसा वैसा ही करता है, जिस तरह अभिरा बोलती है।

रूही को छोड़ अभिरा को बचाएगा अरमान
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अरमान को गाना गाने के लिए कहती है और फिर अपने फोन में गाने लगा देती है। अरमान के एक्सप्रेशन देखकर अभिरा खूब हंसती है, जिस वजह से अरमान गुस्सा होकर जाने लगता है लेकिन अभिरा उसे रोक लेती है। दूसरी तरफ रूही भी नशे की हालत में रोती रहती है और फिर वह अपने बी नानू को चकमा देकर निकल जाती है। इसके बाद अभिरा और रूही आमने-सामने आ जाते हैं। तभी दोनों पर लकड़ी का कुछ सामान गिरने ही वाला होता है और इस मौके पर अरमान अभिरा को बचाता है और रूही को पीछे होने के लिए कह देता है।

फूट-फूटकर रोएगी रूही
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान और अभिरा एक कपड़े के अंदर ढक जाते हैं। इस दौरान अरमान अभिरा को देखकर थोड़ा सा रोमांटिक होता है, लेकिन अभिरा अंदर हंसने लगती है और अरमान फिर से मुंह बना लेता है। बाहर खड़ी रूही दोनों को देखकर एक बार फिर रोने लगती है। इसके बाद रूही एक टेबल के नीचे बैठकर रोती है। तब अभिरा आकर उसे चुप करवाती है और बोलती है, 'जाओं तुम मेरा और अरमान का सच सबको बता दो।' ये सुनकर रूही खुश हो जाती है।

अपना और अरमान का सच बोलेगी रूही
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा एक टेबल पर खड़ी होकर सबको बोलती है, 'आज रूही अपने दिल की बात सबको बताना चाहती है।' ये सुनकर स्वर्णा और अरमान डर जाते हैं। तभी रूही टेबल पर आती है और बोलती है, 'काफी समय से मेरे दिल में एक बात थी और ये सच आज मैं सबको बताना चाहती हूं। शादी से पहले मेरी जिंदगी में कोई था और वो कोई अरमान था।' ये सच सुनकर सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।

311 views      32 Likes      12 Dislikes      0 Comments