Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की होली पार्टी में जमकर तमाशा हुआ। होली पार्टी में रूही और अभिरा ने स्पेशल ठंडाई पी ली थी, जिस वजह से दोनों ने मिलकर खूब हंगामा किया। अभिरा और रूही भांग के नशे में अपना-अपना सच बताने ही वाली थी, लेकिन वह किसी तरह रुक गई। बीते एपिसोड में रूही चिल्ला चिल्लाकर बोलती है कि उसकी लाइफ में रोहित से पहले कोई और था। अपकमिंग एपिसोड में वह इस बात को संभाल लेती है, जिस वजह सब लोग राहत की सांस लेते हैं।
रूही को अभिरा से दूर रहने के लिए कहेगी दादी सा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि होली पार्टी के बाद अभिरा और रूही अपने अपने कमरे में सिर पकड़कर बैठी होती है, जो काफी ज्यादा दुख रहा होता है। अभिरा को दवा देने विद्या आती है और रूही के पास दादी सा नींबू पानी लेकर जाती है। तब दादी सा रूही को बोलती है, 'तुम्हें अभिरा से दूर ही रहना चाहिए। आज उसी की सारी गलती है।' रूही बताती है कि अभिरा को कोई गलती नहीं है, लेकिन दादी सा नहीं मानती। दूसरी तरफ विद्या अभिरा को बोलती है, 'आज तुम्हारी गलती नहीं है। ठंडाई वाले ने ही गलत ठंडाई बनाई है।' ये सुनकर अभिरा अपनी सासू मां को गले लगा लेती है। तब अरमान भी वहां आ जाता है और दोनों की नोक-झोंक शुरू हो जाती है।
क्रिश की डिमांड से घर में होगा तमाशा
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि पोद्दार हाउस में क्रिश मिठाई लेकर आता है और जब उसके पापा संजय मिठाई की वजह पूछते हैं, तो वह बोलता है, 'मैंने अपनी कार बेचकर आर्ट कॉलेज में एडमिशन ले लिया। आपसे पैसे मांगे तो आप मुझे दे नहीं रहे थे, तो मैंने कार बेच दी।' ये सुनकर दादी सा और फूफा सा भड़क जाते हैं। दादी सा साफ बोलती है, 'हमारे घर के लोग नाच गाना नहीं करते। तो क्रिश भी नहीं करेगा।' अरमान दादी सा को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन वह नहीं सुनती और क्रिश को यूएस भेजने का फैसला सुना देती है। हालांकि, बीच में अभिरा कूद पड़ती है और दादी सा को कला और नृत्य का पाठ पढ़ाती है। तब अरमान उसे शांत करवा देता है।