महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   24 May, 2024 04:39 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही और अरमान की शादी का ट्रैक चल रहा है। अरमान और अभिरा का तलाक हो गया है, जिसके बाद अब कावेरी पोद्दार हर हालत में रूही और अरमान की शादी करवाना चाहती है। इसके लिए वह गोयनका से भी बात करती है, लेकिन मनीष गोयनका इस शादी के खिलाफ खड़े हो जाते हैं, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दादी सा घटिया चालबाजी पर उतर आएगी। इसके साथ ही वह अपनी हरकतों से मनीष गोयनका को भी सगाई के लिए राजी कर लेगी। आइए आपको बिना देर किए अपकमिंग एपिसोड का पूरा ड्रामा बताते हैं।

कावेरी पोद्दार की चालबाजी से बौखलाएगा मनीष गोयनका
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि रूही अपने बी नानू और बड़ी मां की वेडिंग एनिवर्सरी की शानदार तैयारी करती है और एनिवर्सरी की पार्टी शुरू भी हो जाती है, जिसे अभिरा दूर खड़ी होकर देखती है। इस पार्टी में पोद्दार परिवार के ढेर सारे लोग आते हैं और ये चीज देखकर मनीष गोयनका हैरान रह जाते हैं। तभी वहां पर अरमान के बहन भाई अपना डांस शुरू कर देते हैं और इस डांस के बाद ही कावेरी पोद्दार एक बड़ी अनाउंसेंट करती है। दादी सा अरमान और रूही की सगाई की अनाउंसमेंट कर देती है। इनता ही नहीं, वह दो अंगूठियां भी आगे कर देती हैं, लेकिन मनीष गोयनका इसके लिए साफ इनकार कर देता है और थाली फेंककर बाहर चला जाता है। 

235 views      45 Likes      9 Dislikes      0 Comments