महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   26 May, 2024 05:04 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में भयंकर ड्रामा होने वाला है। सीरियल में मनीष गोयनका अभिरा और रूही की सगाई के लिए मान गए हैं और ये सुनकर घर के सभी लोग खुश हो जाते हैं। मजेदार चीज तो यह है कि कावेरी पोद्दार मौके का फायदा उठाती है और अरमान-रूही की सगाई तुरंत करने का फैसला कर लेती है और ये चीज अभिरा को भी पता चल जाती है। अपकमिंग एपिसोड में अभिरा, अरमान और रूही की सगाई में शामिल होती हुई नजर आएगी। इतना ही नहीं, अभिरा की हालत भिखारी जैसी हो जाएगी। आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का हाल सुनाते हैं। 

अरमान और रूही की होगी सगाई
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा उसी होटल में मौजूद होती है, जहां मनीष गोयनका और स्वर्णा की वेडिंग एनिवर्सरी मनाई जाती है और इसी फंक्शन में रूही-अरमान की सगाई अनाउंस की जाती है। ये सुनकर अभिरा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह इंटरव्यू पर भी ध्यान नहीं दे पाती। इसी बीच, रूही और अरमान की सगाई की सेरेमनी शुरू होती है। रूही एक सेकंड में अरमान को अंगूठी पहना देती है, लेकिन अरमान ऐसा नहीं करता। वह अभिरा की ख्यालों में खो जाता है। इन सबके बीच अभिरा अपने इंटरव्यू पर ध्यान नहीं दे पाती और गलतियों पर गलतियां करती हैं। ऐसे में शख्स अभिरा को छोड़कर चला जाता है। इस मौके पर अभिरा चलते-चलते अरमान और रूही के वेन्यू में आ जाती है और वहां पर दोनों की सगाई का हिस्सा बनती है। 

339 views      77 Likes      34 Dislikes      0 Comments