Share this link via
Or copy link
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: स्टार प्लस के सुपरहिट शोज में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त धमाका हो रहा है। बीते हफ्ते ही शो की कहानी ने अलग ही करवट ली है। इसी बीच शो के मेकर्स ने धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है। सामने आए इस प्रोमो से साफ है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी डर गए हैं। दरअसल प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि जल्द ही अभिमान की फेवरेट जोड़ी टूट जाएगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगा अरमान और अभिरा का तलाक
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नया प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि मेकर्स ने अभी ऑफिशियली इस प्रोमो को रिलीज नहीं किया है। प्रोमो में अभिरा अरमान से कहती हुई नजर आ रही हैं कि उसे खुशी है कि उसके चलते उसे बड़ा परिवार मिला है। इसी के साथ ही वह कह रही है कि अरमान के चलते उसकी दुनिया पूरी तरह से बदली है। प्रोमो में अगले ही पल अभिरा अरमान को एक पैकेट थमा रही है। जैसे ही वह इसे खोलता है, उसे तलाक के कागज मिलते हैं। अभिरा के इस फैसले को देखकर अरमान के पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ऐसा क्यों करना चाहते हैं?