Share this link via
Or copy link
YRKKH producer Rajan Shahi on Shehzada Dhami: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल निर्माता राजन शाही का सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपने चौथे सीजन में हैं। इस शो की चौथी पीढ़ी कहानी को आगे लेकर जा रही है। हर्षद मेहता और प्रणाली राठौड़ के बाद मेकर्स ने शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला को शो की नई लीड स्टारकास्ट के लिए चुना था। लेकिन जल्दी ही मेकर्स ने शहजादा धामी को शो से बाहर कर दिया। चलते शो से बाहर होने के बाद शाहजादा धामी को लेकर कई खबरें मीडिया में छाई रहीं। वो इस शो में अरमान का किरदार निभा रहे थे। लेकिन निर्माताओं के साथ हुई अनबन के चलते मेकर्स ने बीच शो में से शहजादा धामी को बाहर कर दिया और उनकी जगह एक्टर रोहित पुरोहित को कास्ट कर लिया गया।
शहजादा धामी का 'बुरा बर्ताव' बना विवाद की वजह
शहजादा धामी को शो से बाहर निकालने के बाद अब हाल ही में टीवी सीरियल निर्माता राजन शाही ने इस बारे में बात की है। एंटरटेनमेंट न्यूज में सामने आईं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी सीरियल निर्माता राजन शाही ने हाल ही में 'सास बहू और साजिश' के साथ बातचीत में इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने इस शो से शहजादा धामी को बाहर करने की वजह एक्टर के बुरे बर्ताव को बताया। उन्होंने बताया कि शहजादा धामी ने क्रू मेंबर्स के साथ आउटडोर शो के दौरान बुरा बर्ताव किया था। उन्होंने बताया कि तब उन्होंने एक्टर से उनके एटिट्यूड को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि वो एक बड़े स्टार हैं?
राजन शाही को मिली थी शहजादा धामी को लेकर वॉर्निंग
टीवी सीरियल निर्माता ने बताया कि जब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जब नया प्रोमो जारी हुआ तब कई लोगों ने उन्हें फोन कर पूछा था कि आखिर वो शहजादा धामी जैसे एक्टर को कैसे साइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उस वक्त लोगों ने उन्हें वॉर्निंग दी थी कि इनके साथ काम करने पर उन्हें आगे चलकर मुसीबत उठानी पड़ सकती है। निर्माता ने कहा कि उस वक्त एक चैनल हेड का कॉल उन्हें आया था और उन्होंने कहा था कि उन्होंने शहजादा धामी को कास्ट करके एक बड़ी गलती कर ली है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उन्होंने एक्टर को एक चांस देने के बारे में सोचा। क्योंकि उन्होंने कहा था कि उनकी वजह से उस प्रोडक्शन हाउस को भी बड़ी मुसीबत उठानी पड़ी थी।