महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

उत्तर प्रदेश

News by Neha   17 Apr, 2024 02:33 AM

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां घरेलू झगड़ा इतना बढ़ गया कि, एक पत्नी ने पहले तो अपने पति को घर बुलाया फिर सोते हुए उसके ऊपर खौलता हुआ पानी फेंका और फिर अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी। बता दें कि,यह घटना, जो 13 अप्रैल की रात के अंधेरे में हुई थी, गोरखपुर से लगभग 50 किमी दूर देवरिया में दर्ज की गई थी।

 

कया कहती है पुलिस?

वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "व्यक्ति अपने ससुराल गया था जब उसकी पत्नी ने उस पर गर्म पानी फेंक दिया और फिर परिवार ने उसकी पिटाई कर दी। पत्नी अमृता राय को पति आशीष कुमार राय पर विवाहेतर संबंध होने का संदेह था।

 

पीड़ित पति का बयान

वहीं इस मामले में पीड़त आशीष राय ने अपना पक्ष बतातें हुए कहा कि, "मैं अपने ससुराल जा रहा था। उन्होंने मेरा मोबाइल और मेरी मोटरसाइकिल की चाबियां जब्त कर लीं। जब मैंने चाबियां मांगी, तो उन्होंने कहा कि तुम्हें आज रुकना चाहिए। मैंने कहा ठीक है, फिर हम सब सो गए। "रात के 3 बजे, मेरी पत्नी ने कहा कि वह वॉशरूम जा रही है। उसकी बहन ने उबलता पानी तैयार रखा था। जब मैं सो रहा था तो उसने मुझ पर पानी फेंक दिया। जब मैंने भागने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया।" उन्होंने मुझे पीटा और मेरा सिर भी तोड़ दिया। बता दें कि, आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

134 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments