वक्फ संशोधन बिल के विरोध में JDU के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा, पार्टी से भी नाता तोड़ा | इजरायल ने गाजा के दो स्कूलों पर बरसाए बम, 33 लोगों की मौत | अमेरिकी डॉलर की बड़ी गिरावट, यूरो-येन के मुकाबले छह महीने के निचले स्तर पर | वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास, पक्ष में पड़े 128 वोट

राष्ट्रीय

News by Neha   01 Apr, 2025 22:40 PM

Waqf Ammendment Bill: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी वक्फ संशोधन बिल को पेश करने जा रही है। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर वोटिंग होनी है, और इस विधेयक को पारित कराने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। भाजपा ने मंगलवार को ही व्हिप जारी कर दी है, जिसमें सभी सांसदों से लोकसभा में मौजूद रहने और इस महत्वपूर्ण विधायी कार्य के लिए पार्टी का समर्थन करने को कहा गया है। व्हिप में यह भी कहा गया कि सभी सांसदों को पूरे दिन सदन में उपस्थित रहना होगा।

नीतीश- नायडू पर निर्भर बीजेपी 

भले ही भाजपा के पास लोकसभा में 240 सांसद हैं, लेकिन सरकार जेडीयू और टीडीपी जैसे सहयोगी दलों पर निर्भर है, जो वक्फ विधेयक पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने में उलझे हुए हैं। जेडीयू के ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी अपना रुख लोकसभा में स्पष्ट करेगी, जबकि लोजपा-आर ने अब तक खुलकर समर्थन नहीं किया है, हालांकि उसने विपक्ष को मुसलमानों को डराने से बचने की सलाह दी है। इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दावा किया है कि सरकार को अपने सहयोगी दलों के अलावा विपक्ष के कुछ सांसदों का समर्थन भी मिल रहा है।

8 घंटे होगी बहस

वहीं, बीएसी (कार्य मंत्रणा समिति) की बैठक के दौरान विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय देने की मांग की, जबकि सरकार ने समय की कमी का हवाला देते हुए कम समय रखने की इच्छा जताई। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद विपक्षी दलों के नेता बैठक से बाहर चले गए। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है।

केंद्र सरकार का मानना है कि विपक्ष चर्चा से बचने के लिए बहाने बना रहा है, जबकि सरकार विधेयक को पारित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब यह देखना होगा कि सहयोगी दलों और विपक्ष के रुख के साथ वक्फ विधेयक पारित होता है या नहीं।

53 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments