महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

फिल्मी कार्नर

News by Pratiksha   21 Jul, 2023 02:30 AM

YouTuber Armaan Malik Instagram Video: जैसा कि यूट्यूब पर अरमान मलिक को सभी जानते हैं।उन्होंने दो शादियां की है और वह दोनों बीवियों को साथ में रखते हैं ऐसे में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पहली पत्नी पायल मलिक के साथ कुछ ऐसा कर देते हैं कि दूसरी पत्नी को गुस्सा आ जाता है और वह उन्हें सरेआम थप्पड़ जड़ देती है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला अरमान मलिक की फैमिली इस समय हर जगह छाई हुई है। घर में एक दो नहीं बल्कि तीन नन्हे मेहमान आए हैं। 6 अप्रैल को अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने ज़ैद मलिक दिया. वही इसके ठीक 20 दिन बाद अरमान फिर से पिता बने और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसका नाम अयान और तुबा को दिया.

अब अरमान मलिक का नया वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी और खींच रहा है जिसमें वह किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ते हैं तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी उनको थप्पड़ जड़ देती है। अरमान मलिक ने अपनी पत्नी पायल मलिक के साथ ऐसी हरकत की जिस पर कृतिका को गुस्सा आ गया और कृतिका ने उसको तमाचा जड़ दिया।थप्पड़ मारते वक्त कृतिका ने कहा कि तुम इसी लायक हो। दरअसल अरमान मलिक ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वो पीछे से आकर पायल मलिक को बाहों में भर लेते हैं और उठा लेते हैं.ये देखकर कृतिका गुस्से में उन्हें थप्पड़ मार देती हैं. फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

हालांकि ये पूरा वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे बड़े ही मज़ेदार अंदाज में शूट किया गया है. पहले अरमान मलिक अपने दोस्त से इशारों में कुछ रहते हैं कि मैं पीछे से जाकर पायल को उठा लूंगा. उसके बाद वो दोनों हंसते हैं और अरमान ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़ी पायल को पीछे से जाकर उठा लेते हैं. ये देखकर पायल गुस्सा हो जाती हैं और कृतिका उन्हें थप्पड़ मार देती हैं. अरमान मलिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा पुरानी यादें आपको बता दें कि अरमान मलिक एक सिंगर भी हैं जिनका यूट्यूब पर काफी अच्छा चैनल भी है अरमान मलिक के साथ उनकी पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों साथ में रहते हैं और वीडियो शेयर करते हैं अरमान मलिक और पायल मलिक की शादी 2011 में हुई थी जबकि इसके 6 साल बाद 2018 में अरमान मलिक ने कृतिका से दूसरी शादी की थी

333 views      2 Likes      0 Dislikes      0 Comments