Share this link via
Or copy link
नई दिल्ली: ओलंपिक में भारत के लिए दुखद समाचार है।विनेश फोगाट को ओलंपिक फाइनल्स के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। इस खबर से करोड़ो भारतीयों के दिल टूट गए है। आपको बता दें कि विनेश फोगाट का वजन कुश्ती के तय मापदंड से 100 ग्राम ज्यादा था जिस कारण उन्हें बाहर निकल दिया गया।
विनेश फोगाट ओलंपिक में गोल्ड जीतने से एक कदम दूर थी। विनेश फोगट मंगलवार (6 अगस्त) को स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने भारत की पहली महिला पहलवान बनी। ओलंपिक फाइनल्स में अयोग्य घोषित होने के दुख से उन्हें गहरा सदमा लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
इस मामले में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से इस मामले पर बात की ओर पूछा कि इस फैसले को बदलने का कोई अन्य विकल्प है या नहीं। अगर कोई समाधान निकलता है तो उस पर काम करने को कहा है।
इस दुखद समाचार के बाद विपक्ष भी संसद में हंगामा कर रहा है और सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की को कह रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह पूरे देश का अपमान है और भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करें और बात ना माने जाने पर ओलिंपिक का बहिष्कार करें।