Share this link via
Or copy link
Vinesh Phogat Love Story: भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन कर राजनीति में कदम रखा है। उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, लेकिन यहां आप उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानेंगे। विनेश फोगट कई सालों से भारतीय रेलवे में कार्यरत थीं, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने से ठीक पहले उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है लेकिन उनकी प्रेम कहानी रेलवे में नौकरी के दौरान ही शुरू हुई थी।
दरअसल, विनेश फोगट और सोमवीर राठी पहली बार रेलवे में नौकरी करते हुए एक-दूसरे से मिले थे। उस समय दोनों काम के सिलसिले में मिलते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 2018 में विनेश फोगट और सोमवीर राठी की शादी काफी चर्चा का विषय रही। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी में सात फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश-सोमवीर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ की मुहिम के चलते आठवां फेरा लिया।
सोमवीर राठी भी पेशे से पहलवान हैं और दो बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। बताया जाता है कि दोनों ने परिवार की सहमति से शादी की है, लेकिन विनेश-सोमवीर उससे सात साल पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी से पहले सोमवीर राठी ने एयरपोर्ट पर सबके सामने विनेश फोगाट को प्रपोज किया था और उस वक्त प्यार के इजहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।