महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, लौटे मुंबई | उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे | श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है | दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे | महाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित

राष्ट्रीय

News by Neha   07 Sep, 2024 04:46 AM

Vinesh Phogat Love Story: भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन कर राजनीति में कदम रखा है। उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, लेकिन यहां आप उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानेंगे। विनेश फोगट कई सालों से भारतीय रेलवे में कार्यरत थीं, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने से ठीक पहले उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है लेकिन उनकी प्रेम कहानी रेलवे में नौकरी के दौरान ही शुरू हुई थी। 

शादी में लिए आठ फेरे 

दरअसल, विनेश फोगट और सोमवीर राठी पहली बार रेलवे में नौकरी करते हुए एक-दूसरे से मिले थे। उस समय दोनों काम के सिलसिले में मिलते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 2018 में विनेश फोगट और सोमवीर राठी की शादी काफी चर्चा का विषय रही। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी में सात फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश-सोमवीर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ की मुहिम के चलते आठवां फेरा लिया। 

Vinesh Phogat Somvir Rathi

एयरपोर्ट पर किया प्रपोज

सोमवीर राठी भी पेशे से पहलवान हैं और दो बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। बताया जाता है कि दोनों ने परिवार की सहमति से शादी की है, लेकिन विनेश-सोमवीर उससे सात साल पहले से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी से पहले सोमवीर राठी ने एयरपोर्ट पर सबके सामने विनेश फोगाट को प्रपोज किया था और उस वक्त प्यार के इजहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

153 views      0 Likes      0 Dislikes      0 Comments