Share this link via
Or copy link
Vijay Kumar Sinha on Bangladesh: गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने भगवान विष्णु से बिहार को विकसित राज्य बनाने और सभी बिहारियों का मान-सम्मान बढ़ाने का आशीर्वाद लेने के लिए पूजा की है। उन्होंने कॉरिडोर बनाकर बोधगया और गया के विष्णुपद मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया है।
विजय सिन्हा ने तजस्वी पर भी हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जरिए सीएम के लोगों द्वारा पैसे लेकर बिहार में पुलिस अफसरों का तबादला कराने के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि कभी दिल्ली से, कभी पटना से तो कभी सिंगापुर से ट्वीट करते हैं, इसलिए ट्वीट करने से सरकार नहीं चलती। संवैधानिक पद की गरिमा भी नहीं बचती। आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं और जो चढ़ावा लेकर ऐसे तबादलों में शामिल है, उसे इसका सबूत सरकार को देना चाहिए।
विजय सिन्हा ने कहा तेजस्वी यादव को बांग्लादेश में हिंदू माताओं-बहनों की चीखें सुनाई नहीं दे रही थीं। बांग्लादेश के अंदर आग लगाई जा रही थी। दुकानों को लूटा जा रहा था, लेकिन उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा था। यह सब राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और केजरीवाल जैसे लोगों के लिए शर्म की बात है। ऐसे लोग जो सनातन रीति-रिवाजों और संस्कृति पर शर्म महसूस करते हैं और तुष्टिकरण की राजनीति में सच्चाई से आंखें मूंद लेते हैं, वे कभी भी सामाजिक प्राणी नहीं हो सकते।