Share this link via
Or copy link
Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जींद के जुलाना से विधानसभा का टिकट दिया है। उन्होंने रविवार को यहां रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कहा कि उनके जैसे लोग मेरे लिए मायने नहीं रखते। मेरे देश की जनता मेरे साथ खड़ी है।
विनेश फोगाट ने कहा, "ये सब मेरे अपने हैं। मैंने इनके आशीर्वाद से कुश्ती के मुकाबले जीते हैं। इनके आशीर्वाद से जीतूंगी।" भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने उन्हें प्रदर्शन के लिए बैठाया था। इस पर जवाब देते हुए विनेश ने कहा, "भाजपा वालों ने ही उन्हें बैठाया है। उन्होंने जंतर-मंतर पर अनुमति ली थी।"
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गलत तरीके से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था और इसलिए पदक से चूक गईं। इस पर विनेश ने कहा, "बृजभूषण देश नहीं है। मेरे चाहने वाले मेरे साथ खड़े हैं। देश मेरे साथ खड़ा है। मेरे लिए बृजभूषण मायने नहीं रखते। मेरे चाहने वालों ने मेरा साथ दिया है। जैसे कुश्ती में उन्होंने मेरा साथ दिया, वैसे ही वे मुझे आशीर्वाद देंगे। उनके साथ से हम सभी जंग पार करेंगे।"