Share this link via
Or copy link
Uttar Pradesh: आजमगढ़ के सरायमोहन से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक न खुदकुशी कर ली और अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ कर चला गया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम लवकुश राय था, जो डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसके परिवार में तीन बहनें, पत्नी और उसके बच्चे थे। इस मामले को सुनने के बाद बहनों का हाल बेहाल हो गया क्योंकि रक्षाबंधन आने में केवल तीन दिन रह गए थे। मृतक, शराब का सेवन अधिक स्तर पर करता था, पत्नी काजल काजल ने बयान देते हुए बताया।
पत्नी काजल उसे शराब की लत छुड़वाने के लिए दवाई दे रही थी। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर पहुंचा और खाना खाने के बाद छत पर बने टीन शेड के कमरे में सोने चला गया। पांच मिनट बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिवार के लोग छत की ओर दौड़े। वहां जाकर देखा तो उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली थी।
परिवार के लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।