Share this link via
Or copy link
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। जहां मैनाठेर कोतवाली के निकट बुधवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं बाइक सवार तीसरा आदमी गंभीर रूप घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृत दोनों आदमा रिश्ते में जीजा और साले थे। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक घंटे तक मुरादाबाद संभल रोड पर जाम लगाए रखा।
जानकारी के लिए बता दें कि, राजमिस्त्री अखिलेश ग्राम सुंदरपुर कल्यान थाना मैनाठेर, उसका साला विक्रम ग्राम भैसोड़ा थाना असमोली और अखिलेश का रिश्तेदार नरेश उर्फ रिंकू मुरादाबाद से काम कर बाइक से लौट रहे थे। मैनाठेर कोतवाली से पहले सुंदरपुर कल्यान गांव को जाने वाले कट के पास तेज रफ्तार स्कॉपियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में अखिलेश और उसके साले विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अखिलेश का रिश्तेदार नरेश उर्फ रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे।
बता दें कि, हादसे में हुए दोनों जीजा साले की मौत के बाद बौखलाए लोगों ने विरोध में मुरादाबाद संभल रोड पर पुराने टायर और बाइकें खड़ी कर एक घंटे तक जाम लगाए रखा। मौके पर पहुंची पुलिस से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान भी ग्रामीणों की पुलिस से धक्कामुक्की हुई। जिस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी चालक फरार हुआ है। इस बीच जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मैनाठेर कोतवाल मनोज कुमार ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया।