Share this link via
Or copy link
उत्तर प्रदेश के शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव निपनिया मझरा में मंगलवार शाम लगभग चार बजे नहर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव के नहर में नहाते समय तीनों बच्चें गहरे पानी में चले गए जहां आसपास कोई भी लोग मौजूद नहीं थे जिसके चलते बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि, मृतक विवेक कुमार(13) पिता महेश पाल व मृतक रोहन(12) के पिता राजपाल दोनों भाई है। जबकी कोतवाली क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी यशपाल(13) रोहन और विवेक के ममरे भाई बताया जा रहा है।
4 घंटे बाद मिला शव
बता दें कि, जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद शाम सात बजे तीनों के शव नहर में उतराते मिले। घटना का पता चला चलते ही नहर के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बच्चों के परिवार के लोग बेसुध हो गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश चंद्रा और शहजादनगर थाना प्रभारी राजेश बैंसला भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की खबर पटवाई थाना क्षेत्र के ऐंचौरा गांव निवासी यशपाल के परिजन को मिलते हीं वे मौके पर पहुंच गए और शव लेकर अपने साथ चले गए। थाना प्रभारी राजेश बैंसला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।