Share this link via
Or copy link
Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां भीषण बस-मैक्स टकराने से 12 लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। शुक्रवार शाम एक मैक्स लोडर और रोडवेज बस में भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि मैक्स में करीब 30 लोग सवार थे और सभी मुकुंद खेड़ा तेरहवीं का भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवाला लौट रहे थे। आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों में बच्चे और पुरुष-महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग सासनी से खंदौली जा रहे थे। घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।