Share this link via
Or copy link
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक भीषण सड़क हादसे में स्कूल बस पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार इलाके का है। शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के फेर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मृत्यु हो गई। इस सड़क हादसे में आठ बच्चों के घायल होने का मामला सामने आया है।
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
जानकारी के लिए बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर रवाना किया। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश जारी किए गए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि सभी घायल बच्चों के समुचित इलाज कराए जाएं। उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए।
पुलिस ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन की माने तो घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग- अलग गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज 300 मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
जानकारी के लिए बता दें कि, स्कूल बस के पलटते के कारण गाड़ी में मौजूद बच्चों की हालत खराब हो गई। मौके पर ही साक्षी की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रतिभा को आनन- फानन में अस्पताल भेजा गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना में घायल छात्रों को अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल सभी छात्र सिकरीगंज के ही हैं। घायलों में आयुष (14 वर्ष), पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, अभिनव (14 वर्ष) पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, अंश(13 वर्ष) पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर, रौनक (12 वर्ष) पुत्र गोपाल चंद, निवासी नरायनपुर, प्रज्ज्वल (13 वर्ष) पुत्र गोपाल चंद निवासी नारायणपुर, मानवी शुक्ला(7 वर्ष) पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, और श्रेया(8 वर्ष) पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ शामिल हैं।